scorecardresearch

कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों को Yogi Government की सौगात, राज्य के 18 मंडलों में होगी Atal Residential Schools की शुरुआत, मिलेंगी ये सुविधाएं

कोरोना काल में बेसहारा हुए आर्थिक रूप से कमजोर और श्रमिकों के बच्चे अब शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं रहेंगे. बेसहारा होना या उनकी गरीबी अब उनके शिक्षित होने में बाधा नहीं बनेगी. 23 सितंबर को वाराणसी समेत 18 मंडलों में आधारिक तौर पर 'अटल आवासीय विद्यालयों' की शुरुआत हो जाएगी. 3 महीने के अंदर वाराणसी के दूसरे दौरे पर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...तीन दिन बाद वहां 'अटल रेसिडेंशियल स्कूल' का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. राज्य के सभी मंडल मुख्यालय में बने इन स्कूलों में उन छात्र-छात्राओं को भी दाखिला मिलेगा, जिनके माता-पिता भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से रजिस्टर्ड श्रमिक हैं. वो बच्चे जो कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके हैं. ऐसे बच्चों को भी अटल आवासीय विद्यालयों में 12वीं क्लास तक शिक्षा निशुल्क दी जाएगी.

Children of economically weak and laborers who became destitute during the Corona period will no longer be deprived of the right to education. Being destitute or their poverty will no longer be a hindrance in their getting educated. On September 23, 'Atal Residential Schools' will be started on a basic basis in 18 divisions including Varanasi.