scorecardresearch

UP Hospitals Facilities: सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाओं के लिए योगी सरकार ने उठाया ये कदम, ऐप के जरिए डॉक्टरों पर रखी जाएगी निगरानी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी अस्पतालों में सेवाएं बेहतर करने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं, इसी कड़ी में अब डॉक्टरों की अटेंडेंस को लेकर नया कदम उठाया गया है. उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने एक नया आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अब सूबे में सभी आयुष डॉक्टरों की अटेंडेंस मोबाइल ऐप से लगाई जाएगी. यही नहीं, इसी ऐप के जरिए तमाम तरह की जरूरी सूचनाएं भी दी जाएंगी. आदेश के मुताबिक राज्य के होम्योपैथिक और यूनानी डॉक्टरों पर भी यही नियम लागू होगा. आयुष शब्द मेडिसिन के अलग अलग सिस्टम आर्युवेद, योगा एंड नेचरोपैथी, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी का संक्षिप्त रूप है. ये आदेश 1 जून से लागू हो गया है और इसी के आधार पर डॉक्टरों को जून का वेतन दिया जाएगा. अगर मोबाइल ऐप पर अटेंडेंस दर्ज नहीं हुई तो डॉक्टरों का मासिक वेतन रोका भी जा सकता है.

UP Chief Minister Yogi Adityanath is constantly taking steps to improve services in government hospitals, in this series a new step has been taken regarding the attendance of doctors. To improve the condition of government hospitals in Uttar Pradesh, the Director of Health Department has issued a new order. It has been said in the order that now the attendance of all AYUSH doctors in the state will be put through the mobile app. Not only this, all kinds of important information will also be given through this app. According to the order, the same rule will also apply to the homeopathic and Unani doctors of the state. The word AYUSH is an abbreviated form of different systems of medicine, Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homeopathy. This order has come into force from June 1 and on the basis of this the doctors will be given the salary of June. If the attendance is not recorded on the mobile app, then the monthly salary of the doctors can also be stopped.