आधुनिकता की अंधी दौड़ में बच्चों के ऊपर सपनों और उम्मीदों का बोझ इतना लाद दिया जाता है, उनके टूटने पर मासूम बच्चे कई बार सुसाइड जैसे खतरनाक कदम उठा लेते हैं, जिसका गम मां-बाप को जिंदगी भर रह जाता हैं, लेकिन हमारे सामने ऐसे कई उदहरण है जिसमें कई ड्राप आउट स्टूडेंट आगे चलकर बेहद कामयाब इंसान बने हैं और दुनिया आज उनके नक्शे कदम पर चल रही है.
Steve Jobs and Mark Zuckerberg achieved success despite failure.