यूं तो केसर की खेती हमारे देश में कश्मीर में होती है लेकिन अब हरियाणा में भी इसकी खेती की उम्मीद जग गई है. हिसार के 2 युवा किसानों ने सिर्फ 10 गज के कमरे में केसर की खेती करके कमाल कर दिया है. बताया जाता है कि ईरान, अफगानिस्तान और चीन के कुछ हिस्सों में इस तरह कमरे में केसर की खेती की जाती है. इन युवा किसानों ने इंटरनेट से जानकारी हासिल करके अपने घर में केसर उपजाने का प्रयास किया और इनकी मेहनत अब रंग लाई है. इस तरह से केसर की खेती कुछ महंगी जरूर है, लेकिन पैसा लगाने पर अगर मुनाफा बेहतरीन हो, तो भला कौन इसका फायदा नहीं उठाना चाहेगा. देखें पूरी खबर.
Usually in India, the saffron is cultivated in Kashmir but two young farmers have shocked everyone after they produced saffron in a small room in Haryana. Watch this video to know more about the story.