टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा अब देश में लाखों युवाओं की प्रेरणा बन चुके हैं. नीरज ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद देश में जैवलिन थ्रो को लेकर युवाओं में क्रेज बढ़ रहा है. नीरज चोपड़ा से प्रेरणा लेकर युवा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने का सपना देख रहे हैं. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में इन दिनों युवा जैवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करने में जुटे हैं. देखें
Neeraj Chopra won gold medal in the men’s javelin throw competition at the Tokyo 2020 Olympics with a best throw of 87.58 metres. After Neeraj Chopra's historic win, young players are taking inspiration from Golden boy and the picture of javelin throw is changing in the country. Watch this video to see the craze for javelin throw among youth.