scorecardresearch

PM Modi मोदी कैबिनेट में सबसे युवा और बुजुर्ग मंत्री के बारे में जानिए

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो गई है. नई सरकार में सबसे युवा और सबसे बुजुर्ग मंत्री के बारे में चर्चाएं तेज हैं. आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र से जीते किंजरापु राम मोहन नायडू मात्र 36 साल के हैं और आंध्र प्रदेश के चर्चित नेता येरेन नायडू के बेटे हैं और पिछले 3 बार से श्रीकाकुलम सीट पर कब्जा करते आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में दिख रही रक्षा खडसे सबसे कम उम्र की महिला मंत्री है. रक्षा खडसे की आयु 37 साल की है. महाराष्ट्र के रावेर लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीतकर संसद पहुंची हैं. रक्षा खडसे महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मोदी मंत्रीमंडल के सबसे उम्रदराज मंत्री हैं. वो 79 साल के हैं और बिहार के गया लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं वो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष हैं. वो नीतीश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

In This Video, The third term of the Modi government has begun. Discussions are rife about the youngest and the oldest minister in the new government.