आज के डिजिटल युग में लगभग हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है. पहले आपको कहीं जाना होता था, तो आपको टैक्सी लेने के लिए जाना पड़ता था. लेकिन अब अपने फोन में ऑनलाइन ऐप के जरिए कैब बुक कर सकते हैं. अमूमन जब आप कैब से कहीं जाते हैं तो ड्राइवर से कुछ बातचीत भी करते हैं. कभी कभी कई ड्राइवर अपनी मजबूरी बताते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ड्राइवर अचानक रोने लगता है और कहता है कि वो सुसाइड कर लेगा. लेकिन कहा जा रहा है कि वो इमोशनल फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा था. लिहाजा ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए खुद भी सतर्क रहें. दूसरों को भी सावधान करने के लिए हॉर्न बजाएं.
These days a video is going viral on social media. In which the driver suddenly starts crying and says that he will commit suicide. But it is being said that he was trying to commit emotional fraud.