लंकू : आई लव यू, तुम मुझसे कितना प्यार करती हो?
मिंकी: जितना तुम करते हो.
लंकू : ओह, मतलब तू भी बस टाइम पास कर रही थी.
भिखारी- ऐ भाई 5 रुपया देदे, 5 दिन से भूखा हूं.
कल्लू- 5 दिन से भूखा है तो 5 रुपए का क्या करेगा?
भिखारी- वजन तोलूंगा कितना घटा है.
बम विस्फोट के बाद टीवी रिपार्टर ने एक घायल से पूछा- जब बॉम्ब गिरा,
तो जोर से गिरा?
घायल गुस्से में; नहीं,
वो रेंगता हुआ मेरे पास आया और शर्मा के बोला ....dhummm
शाहरुख खान का पंखा बहुत धीरे चलता है
क्योंकि वो खुद कहते हैं- हौले हौले से हवा चलती है
हौले हौले से हवा लगती है
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना
बड़ी स्टार नहीं बन सकती
क्योंकि ट्विंकल Little star है.