scorecardresearch
चुटकुले

Funny Jokes in Hindi: टीचर ने पूछा कविता और निबंध में अंतर, मिला ऐसा जवाब कि छात्र को बना दिया मॉनिटर

jokes
1/5

जब कन्या अपने पिता के घर होती है
तो रानी बनकर रहती है. 
पहली बार ससुराल जाती है तो 
लक्ष्मी बनकर जाती है.
फिर ससुराल में काम करते-करते 
बाई बन जाती है. 
इस तरह लड़कियां रानी लक्ष्मी बाई बन जाती है. 
फिर वो पति को अंग्रेज समझकर 
बिना तलवार के ही इतनी परेशान कर देती हैं
कि बेचारा पति, अंग्रेज न होकर भी 
अंग्रेजी लेनी शुरू कर देता है. 

jokes
2/5

एक बच्चा गायब हो गया, किसी ने 
उसका फोटो Whatsapp पर डाल दिया...
कि बच्चे को ढूंढने के लिए फोटो फॉरवर्ड करें. 
शाम को बच्चा वापस आ गया. 
लेकिन आज एक साल हो गया
और उसका फोटो अब भी फॉरवर्ड हो रहा है. 
बच्चा जहां भी जाता है लोग उसे पकड़ कर 
उसके घर छोड़ कर आ जाते हैं. 

jokes
3/5

आज का ज्ञान 
रोज कम से कम एक अनजान
व्यक्ति को देखकर हंसे...
ताकि वो अपनी सारी समस्या भूल कर 
ये सोचे की आखिर...
ये इंसान था कौन बे? 

jokes
4/5

पति के खराब मूड और पत्नी के खराब मूड 
में क्या अंतर है?
पति का खराब मूड सामान्य बुखार की तरह 
होता है.. जिसका उसी पर प्रभाव होता है 
बाकी किसी पर नहीं. 
पर पत्नी का खराब मूड कोरोना की तरह है
संपर्क में आने वाला हर कोई प्रभावित होता है.

jokes
5/5

हिंदी का पीरियड था...
मास्टर जी ने पूछा- कविता और निबंध में 
क्या अंतर है. 
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक 
शब्द भी कविता होता है. 
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के 
समान होता है. 
मास्टर के आंख में आंसू आ गए...
गला भर आया...
उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना दिया.