जज- तुम्हें तलाक क्यों चाहिए?
पति- जज साहब, मेरी पत्नी मुझसे लहसुन
छिलवाती है, प्याज कटवाती और बर्तन मंजवाती है.
जज- इसमें दिक्कत की क्या बात है?
लहसून को थोड़ा गर्म कर लो, आसानी से छिल जाएगा.
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखो, काटते समय आंखों से पानी नहीं बहेगा.
बर्तन मांजने से 10 मिनट पहले पानी से भरे टब में डाल दो, आसानी से साफ होंगे....
पति- समझ गया हुजूर.
जज-क्या समझें?
पति- यही की आपकी हालत मुझसे भी
ज्यादा खराब है.
अगर आपको दुनिया का सबसे बड़ा
युद्ध देखना है तो...
अपनी बीवी को लंबी छुट्टी पर चलने को कहिए
और जब वह सारी पैकिंग कर के तैयार हो
जाए तो बस इतना कहें- छोड़ो यार,
अगले महीने चलते हैं.
वैधानिक चेतावनी: यह स्टंट सोच-समझ कर अपने रिस्क पर करें.
किसी प्रकारी की क्षति के लिए सलाह देने वाला जिम्मेदार नहीं है.
दामाद अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन
सुनने गया.
गुरुजी- जो स्वर्ग जाना चाहता है अपना हाथ उठाएं.
उसकी सास और बीवी ने हाथ उठाया, मगर दामाद ने नहीं.
गुरुजी ने दामाद से पूछा- क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते...
दामाद- बस ये दोनों चली जाएं, मेरे लिए यही स्वर्ग हो जाएगा.
गुरुजी अपन चेलों से बोले- इस ज्ञानी पुरुष को अपनी टीम में शामिल करो.
एक अंग्रेज ने एक कंपनी के मालिक से पूछा कि आप
अपने कर्मचारियों को समय पर ऑफिस
आने के लिए कैसे प्रेरित करते हैं?
मालिक भी मारवाड़ी थी....
उसने कहा- यह तो बहुत आसान काम है,
मेरे ऑफिस में 30 लोग काम करते हैं.
मैंने फ्री पार्किंग सिर्फ 29 बनवायी हैं और
30वीं का पर्किंग चार्ज 100 रुपए है.
मेरे यहां तो 100 रुपए बचाने के लिए हर कोई पहले आने की कोशिश करता है.
अंग्रेज ने मारवाड़ी को जमीन पर लेटकर प्रणाम किया.
नए संस्कार:
अगर आपके घर कोई पधारे तो
उसे पानी पूछने से पहले कहें- प्रणाम, लाइए मैं
आपका फोन चार्जिंग पर लगा दूं...
कसम से दिल से दुआ देगा सामने वाला
फिर, चाय-बिस्कुट पूछने से पहले पूछें- क्या आप
WiFi का पासवर्ड लेना चाहेंगे...
मेहमान खुशी से पगला जाएगा.
अतिथि देवो भव: