रात में बिजली नहीं थी...
और पप्पू का सिगरेट पीने का मन हुआ
मोमबत्ती लेकर सब तरफ माचिस ढूंढी,
पर कहीं नहीं मिली आखिर में
उदास होकर मोमबत्ती बुझाकर सो गया
टीचर: बहुवचन किसे कहते है?
पप्पू:
जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती है
तो उसे बहू वचन कहते है...
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे.
टीचर: बताओ, मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं?
पप्पू: बंदर!
टीचर: किताब में से देखकर बोला ना…
पप्पू: नहीं सर, कसम से मैंने तो आपको देखकर बोला
जज:-तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में
माचिस की जलती हुई तीली क्यूं रखी?
पप्पू:- उसने ही कहा था,
जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करो.
पप्पू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस – कहां थे अब तक?
पप्पू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस – शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
पप्पू – ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना,
बॉस बेहोश.