एक भिखारी को सड़क पर 100 रुपये का नोट मिला,
वह फाइव स्टार होटल में गया और भरपेट खाना खाया,
13 हजार रुपये का बिल आया.
उसने मैनेजर से बोला : पैसे नहीं है,
मैनेजर ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया.
भिखारी ने पुलिस को 100 रुपये का नोट दिया
और छूट गया.
इसको बोलते हैं 'फाइनेंसियल मैनेजमेंट विदआउट MBA इन इंडिया'
सास (दूल्हे से) : बाराती इतनी खुशी से
पागलों की तरह क्यों नाच रहे हैं.
दूल्हा : क्योंकि मैंने उनको बोला है कि
दहेज के पैसे से सब का पुराना
उधार चुकता कर दूंगा.
प्यार में धोखा खाने के बाद
या फिर ब्रेकअप होने के बाद
अपने हाथ की नसें काटने के बजाए,
लड़की के घर की बिजली
या केबल सप्लाई काट कर देखो...
कसम से दिल को बहुत सुकून मिलेगा.
पप्पू- बेकार कहते हैं लोग कि पत्नियां अपनी गलती
नहीं मानती हैं, मेरी वाली तो रोज मानती है.
गप्पू – अच्छा, क्या बोलती है?
पप्पू – कहती है, गलती हो गई है तुमसे शादी करके.
कंजूस की पत्नी- सुनिए जी आज
जब बाजार से आओ तो एक कंघी
लेते आना पुरानी कंघी का दांत टूट गया है.
कंजूस पति- एक दांत टूटने पर नई कंघी?
पगला गई है क्या तू?
कंजूस की पत्नी – कंघी का आखिरी दांत था वो समझे.