तीन चींटी किसी रास्ते में बैठकर
बातें कर रही थी कि अचानक
उस रास्ते से एक हाथी गुजरता है.
वहीं बैठी एक चींटी हाथी से बोलती है-
हाथी मुझसे कुश्ती लड़ोगे?
बाकी चींटिया बोलती हैं- अरे रहने दो
बहन बेचारा अकेला है आज.
एक बार एक चींटी हाथी की
पीठ पर बैठ कर कहीं जा रही थी.
रास्ते में एक कच्चा पुल आता है,
तो उसको देखकर चींटी बोलती है-
पुल क्रॉस कर लोगे या मैं उतरूं?
एक चींटी कहीं जा रही थी.
रास्ते में चींटी को हाथी मिला.
उसने पूछा- कहां जा रही हो, चींटी
चींटी ने बताया कि वह अपने लिए कपड़े सिलवाने जा रही है.
हाथी बोला – अगर कपड़ा बच जाये तो
मेरे लिए पायजामा सिलवा देना.
हाथी की यह बात सुनकर चीटी बेहोश.
एक बार चींटी ऑटो से जा रही थी.
कुछ देर बाद उसने अपना एक पैर
ऑटो से बाहर निकाल लिया.
ऑटो वाला- मैडम अपना पैर अंदर कर लीजिए.
चिंटी: तुम चुप रहो, मुझे हाथी को लात मारनी है
उसने मुझे कल आंख मारी थी.
एक चींटी – हाथी का रिश्ता आया था.
तूने मना क्यों कर दिया?
मोटा था इसलिए?
दूसरी चींटी- नहीं बहन, उसके दांत
बाहर निकले हुए थे.