रामू: तुम्हारे कमरें में मच्छर क्यों नही लगते हैं.
श्यामू: मैंने कमरे के हर कोने मे एक केमिस्ट्री
की किताब खोल कर रखी है.
जैसे ही मच्छर पढ़ते हैं उनको नींद आ जाती है.
संता: तुम्हारी सफलता का क्या कारण है?
बंता: जब से मैंने मोटिवेशनल वीडियो देखना
बन्द किया तब से मै सफल हो चुका हूं.
अनिकेत: जैसा मैं कहता हूं वैसा करोगे
तो तुम एक दिन प्रधानमंत्री बन जाओगे.
भगत: तुम क्यों नही बन जाते?
अनिकेत: मैं अपने रास्ते से भटकना नही चाहता.
मैं अभी राष्टपति बनने पर फोकस कर रहा हूं.
संता: तुमने सरकारी नौकरी क्यों की है?
बंता: शादी करने के लिए, बाद तो मैं बिजनेस कर लूंगा
पर पहले अच्छे से शादी हो जाये.
रिश्तेदार फोन पर: मैं आपके घर मे आना चाहता हूं.
संता: अपने अन्दर का मास्टर घर में ही छोड़कर आना
वरना मत आना. मैं साइंस-मैथ सुनाने के मूड में नहीं हूं.