scorecardresearch
चुटकुले

Jokes: तलाक के बाद आया पत्नी को आधी सैलरी देने का फैसला, तो जोर से हंसने लगा पति, वजह जान आप भी हसेंगे

Jokes
1/5

हिंदी में भी कुछ शब्द साइलेंट होते हैं.
ध्यान रखना जब कोई दुकानदार कहता है कि 
'हम आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे' तो इसमें 
'चूना' शब्द साइलेंट होता है.
जैसे विदाई के समय दूल्हे से कहते हैं कि 
'ख्याल रखना'
इसमें 'अपना' शब्द साइलेंट होता है. 
शादी के समय यह भी कहते हैं कि 
हमारी तो 'गाय है गाय'
इसमें 'सींगवाली' शब्द साइलेंट होता है. 

jokes
2/5

तलाक के बाद जज ने पत्नी के भरण-पोषण 
के लिए पति की आधी सैलरी देने का फैसला 
सुनाया और इसे सुनकर पति हंसने लगा. 
जज ने कहा- इसमें खुश होने वाली बात क्या है?
पति-पहले ये मेरी पूरा सैलरी रख लेती थी. 

Jokes
3/5

मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा...
जब वापिस आया तो बाप ने पूछा-
कैसा लगा उड़कर?
मच्छर का बच्चा बोला- बहुत अच्छा,
जहां भी गया लोग तालियां बजा रहे थे. 

Jokes
4/5

पति-पत्नी चाय पीते हुए अखबार पढ़ रहे थे.
पत्नी तो एक चटपची खबर दिखी और
उसने कहा- खबर छपी है कि एक 80 साल के 
कुंवारे बूढ़े ने शादी कर ली है. 
पति ठंडी सांस भरकर बोला- बेचारे ने लगभग 
पूरी उम्र समझदारी दिखाई और बुढ़ापे में 
बेवकूफी कर दी. 

jokes
5/5

सेठ जी एक आदमी को जोर-जोर से पीट 
रहे थे, लोगों ने पूछा-क्या हुआ?
सेठजी- अरे दो साल से उल्लू बना रहै है...
जब भी उधार वापस मांगो कहता है कि 
पत्नी हॉस्पिटल में है. 
आज पता चला इसकी पत्नी नर्स है.