यात्री ट्रेन से उतरा,
उसने पप्पू से पूछा- यह कौनसा
स्टेशन है.
पप्पू हंसा और जोर-जोर से हंसा
हंसते-हंसते लोट-पोट हो गया
और बड़ी मुश्किल से कहा- पगले,
यह रेलवे स्टेशन है.
पप्पू की बीवी ने पेंटर से
अपनी पेंटिंग बनवाई....
फिर कुछ सोचकर पेंटर से
कहा कि गले में नौलखा हार बना दो.
पेंटिंग बनाने के बाद पेंटर ने
पूछा- आपने ऐसा क्यों किया?
बीवी बोली- कभी मैं मर गई तो
मेरा पति दूसरी शादी कर लेगा.
नई वाली आएगी तो यह हार ढूंढेगी
और हार नहीं मिलेगा तो झगड़ा होगा...
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा.
इसे कहते हैं- जिंदगी के साथ भी और
जिंदगी के बाद भी.
एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया.
वहां से एक बिल्ली निकल रही थी...
चूहे ने बिल्ली से कहा कि मुझे यहां से निकालो
और फिर खा लेना.
बिल्ली ने गिलास को लात मारी और गिलास गिरते ही
चुहा तुरंत भागकर अपने बिल में छिप गया.
बिल्ली- झूठे, धोखेबाज
तुम तो कह रहे थे कि तुम्हें बाहर निकालकर खा लूं.
चूहा मुस्कुराया और बोला- जान नाराज मत हो ना
उस वक्त में नशे में था.
टीचर- बच्चों वादा करो कभी शराब नहीं पिओगे,
सिगरेट को हाथ नहीं लगाओगे..
बच्चे- नहीं पिएंगे...
टीचर- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे.
बच्चे- नहीं करेंगे.
टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे.
बच्चे- नहीं करेंगे
टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे.
बच्चे- दे देंगे... ऐसी जिंदगी का करेंगे भी क्या.
ताऊ- कुत्तो आयो है.
जा इक रोटी लिया.
ताई- रोटी तो नहीं है.
ताऊ- तो लठ्ठ ले आ...
खाली नी जाण देंगे.
दरवाजा खोलते ही लड़की- अब क्यों
आए हो, परसों मेरी शादी है.
लड़का- टेंट लगाने आए हैं...
अब क्या काम-धंधा छोड़ दें.