पत्नी: अजी सुनते हो अगर मैं वक्त होती,
तो लोग मेरी कितनी इज्जत करते न?
पति: लोग इज्जत नहीं करते तुम्हें देखकर ही डर जाते.
पत्नी : लोग क्यों डरते भला?
पति : लोग तुम्हें देखते ही कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है.
एक आदमी डॉक्टर के पास गया
और बोला कि उसे हर वक्त चिंता सताती रहती है.
घर में बेचैनी सी होती है और
रातों को नींद भी खुल जाती है
डॉक्टर: तुम्हें आराम की जरूरत है.
ये नींद की गोली दे रहा हूं,
अपनी बीवी को खिला देना.
पत्नी : अच्छा एक बात बताइए कि
ये शादी का असली मतलब होता क्या है?
पति : यही की धूमधाम से खुद की सुपारी देना.
लोग अक्सर कहते हैं कि पति परिवार का हैड होता है,
लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि पत्नी परिवार की गर्दन होती है.
गर्दन जिधर मुड़ती है, हैड उधर ही मुड़ जाता है.
एक पति अपनी पत्नी के काम करवाने से तंग आ गया था.
सुबह-सुबह उसकी पत्नी ने फिर कहा, ‘उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो.’
पति उठा और बाहर की ओर चल दिया
पत्नी : अरे कहां जा रहे हो?
पति : अपने वकील के पास मुझे आज ही तलाक चाहिए.
पति थोड़ी देर बाद वकील के घर से लौट आया और
नाश्ता बनाने लग गया, क्योंकि वकील खुद अपने घर में बर्तन मांज रहा था.