एक आदमी ने भगवान से पूछा- आपको लिए करोड़ों
साल कितने होते हैं?
भगवान- एक सैकंड के बराबर...
आदमी- और करोड़ों रुपए?
भगवान- एक फूटी कौड़ी के बराबर
आदमी- तो क्या आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं
भगवान- क्यों नहीं.... रुक एक सेकंड....
पप्पू के पड़ोसी का नाम है भगवान
और उनकी बेटी की नाम- भक्ति
अब पप्पू की मां कहती हैं- बेटा भगवान की
भक्ति दिल लगाया कर.
अब पप्पू मां को कैसे समझाए कि भक्ति में
तो दिल लग रहा है लेकिन भगवान नहीं
मान रहे हैं.
एक मारवाड़ी ने भगवान से अर्ज की...
उसने कहा- हे म्हारे छत्तीस करोड़ देवी-देवताओं
मारे ज्यादा कोनी चावे.... बस
आप सब मने एक-एक रुपए री मदद
कर दो... म्हारा जीवन सफल हो जावे.
एक भक्त, भगवान से रोज़ शिकायत करता था-
हे भगवान! नोटबंदी के कारण बहुत नुकसान हुआ है.
GST के कारण बहुत मुश्किल है.
पेट्रोल/डीज़ल की कीमत बढ़ गयी है.
बिजली/पानी के रेट बढ़ गये हैं.
सोना महंगा हो गया है.
शेयर मार्किट में घाटा हो रहा है.
ठंड बहुत है.
गर्मी कितनी है.
बरसात नहीं हो रही है.
उमस बहुत है.
बारिश बहुत है.
ग्राहकी नहीं चल रही है.
बाज़ार मन्दा है.
बीबी झगड़ालू है.
बच्चे हाथ से निकल गये हैं.
भगवान बोले- भाई तेरे को नीचे नहीं जम रहा हो
तो ऊपर आ जा…..
कोविड 19 की स्कीम खुली है.
भक्त: नहीं-नहीं प्रभु सब ठीक है.
हैप्पी पेपर देकर आया और भगवान जी
से प्रार्थना करने लगा- भगवान जी पंजाब को अमेरिका
की राजधानी बना दो.
भगवानजी प्रकट हुए और पूछा- बेटा क्यों?
हैप्पी- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.