भिखारी : साहब 20 रुपए दो ना, कॉफ़ी पीनी है.
आदमी : लेकिन कॉफी तो 10 रुपए की आती है.
भिखारी : मेरी गर्लफ्रेंड भी है ना साथ में इसलिए चाहिए थे.
आदमी : अरे...
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है.
भिखारी : नहीं जी, मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है.
लड़का : तुम लड़कियां लव मैरिज क्यों करती हो?
लड़की : ताकि अनजान नमूना मिलने से अच्छा है
जाना पहचाना कमीना मिल जाए...
लड़की : तुम लड़के भी लव मैरिज क्यों करते हो?
लड़का : एनाकोंडा मिलने से अच्छा है
की पहले से पाली हुई नागिन मिले...
टीचर : अगर कोई गर्ल्स हॉस्टल के पास गया
तो 100 रुपए का फाइन...
दूसरी बार गया तो 200 रुपए का फाइन और तीसरी बार
सीधा 500 रुपए का फाइन लगेगा.
स्टूडेंट : सर जी, जो हमको मंथली पास बनवाना हो
तो कितने का बन जाएगा.
बीवी (मायके से) - अपना ध्यान रखना,
सुना है बहुत डेंगू फ़ैल रहा है.
पति : मेरा सारा खून तो तुम पी गयी थी,
मच्छर क्या "रक्तदान" करने आएगा.
एक औरत ने पंडित जी से
घर की खुशहाली का उपाय पूछा...
पंडित जी : बेटी सबसे पहली रोटी गाय को खिलाया कर
और दूसरी रोटी कुत्ते को...
औरत : पंडित जी मैं तो हमेशा ऐसा ही करती हूं
पहली रोटी खुद खाती हूं
और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं.
पंडित बेहोश.