scorecardresearch
चुटकुले

Majedar Chutkule: पुलिस ने पूछी संता से बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह तो मिला ऐसा जवाब कि हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे आप

Jokes
1/5

भगवान जी : स्वर्ग में आपका स्वागत है... 
हम आशा करते हैं कि आपने 
अच्छा जीवन बसर किया होगा 
आदमी : वो सब तो ठीक है, 
पहले मुझे ये बताओ
 "जोड़ियां स्वर्ग मे बनती हैं"
वो वाली टीम कहां है, उनसे
मुझे कुछ बात करनी है. 

Jokes
2/5

इंस्पेक्टर : तुमने इतनी शराब क्यों पी रखी है?
संता : साहब जी, मजबूरी है....
इंस्पेक्टर : कैसी मजबूरी है?
संता : मेरे शराब की बोतल 
का ढक्कन खो गया था.

jokes
3/5

संता रो रहा था, तो पापा ने पूछा रो क्यों रहा है?
तो उसने कहा दस रुपए दोगे, तब बताऊंगा
तो संता के पापा ने उसको 
दस रुपए दिए और कहा - अब बता
संता ने तुरंत जवाब दिया - मम्मी मुझे यही 
10 रुपए नहीं दे रही थी,
इसलिए रो रहा था मैं. 

Jokes
4/5

पत्नी - आज भी मैं अगर किसी मोहल्ले से निकलूं तो 
सब लड़को की नजर मेरे पर ही रहती है...
पति : इनकी परवाह न करो डार्लिंग,
कबाड़ियों का मोहल्ला है
उनकी नजर हमेशा कबाड़ पर ही रहती है.

Jokes
5/5

लड़की - हे भगवान! किसी समझदार
लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो
भगवान बोले - अगर समझदार होगा तो वो
इस सब लफड़ो में पड़ेगा ही नहीं, जा बेटी घर जा.