सासु नई बहू को समझाते हुए,
देखो बहु ये तुम्हारा ससुराल है
इसलिए बोलने का थोड़ा ध्यान रखा करो.
बहू – ठीक है मम्मी जी,
लेकिन मायका आपका भी नहीं है,
इसलिए आप भी थोड़ा ध्यान
ही रखना.
रिंकी- वाह! बहन तू तो चुनाव लड़ रही है.
पिंकी- हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी.
रिंकी- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया.
पिंकी- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है,
तो मैं ही तो जीतती हूं.
सास अपने दामाद से- अगले जन्म में आप क्या बनना चाहोगे?
दामाद- सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनना चाहता हूं.
सास- छिपकली क्यूं?
दामाद- क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत डरती है.
पप्पू- इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
गप्पू- जानते हो कल रात की आंधी में
एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई.
पप्पू- तो इसमें क्या हुआ?
गप्पू- सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर
एक और आंधी का इंतजार करू.
एक परेशान औरत दूसरी औरत सेः क्या बताऊं बहन,
जब बहू थी तो
अच्छी सास नहीं मिली,
अब सास बनी तो
अच्छी बहू नहीं मिली.