यात्री ट्रेन से उतरा,
उसने पप्पू से पूछा – “यह कौन-सा Station है?”
पप्पू हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा,
हंसते-हंसते लोट-पोट हो गया…
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको
संभालते हुए बोला- पगले, ये Railway Station है.
पप्पू साइकिल से जा रहा था.
अचानक एक लड़की से भिड़ गया.
लड़की – घंटी नहीं मार सकता था..
पप्पू – अबे मैंने पूरी साइकिल मार दी…
अब क्या घंटी अलग से मारूं.
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से
क्यों निकाला,
पप्पू – साले तेरे कहने पर
उसे चैन गिफ्ट की थी,
इसीलिए निकाला.
दोस्त – चांदी की थी क्या?
पप्पू – नहीं साइकिल की.
पप्पू : एक खुबसूरत नर्स से
मुझे एक बोतल खून दे दो.
नर्स : ब्लड ग्रुप क्या है?
पप्पू : कोई सा भी चलेगा.
नर्स : क्यों?
पप्पू : गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखना है.
एक रात पप्पू देर से घर लौटा,
पप्पू की मां ने पूछा,
बेटा इतनी रात कहां से आ रहे हो,
पप्पू: क्लब में डांस देखने गया था,
मां: हे भगवान तूने कोई ऐसी चीज
तो नहीं देख ली जो
तुझे नहीं देखनी चाहिए थी,
पप्पू: हां मां मैंने देखी,
मां: क्या देखा बेटा,
पप्पू: पापा को... मां बेहोश.