आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है.
कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को खत्म कर देती है.
तंग आकर मैंने पूछ ही लिया : ये तुम बात करते-करते
बीच में ही GST बोल कर चल देती हो.
क्या मतलब है तुम्हारा?
उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते-होते बचा-
G – गलती
S – सिर्फ
T – तुम्हारी है
क्या आप जानते हैं कि
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में
गोकुल धाम सोसायटी की सभी औरतें
खुश क्यों रहती हैं क्योंकि…
वहां एक भी सास नहीं है.
पप्पू के पड़ोस की बुढ़िया बार-बार घर
से अंदर-बाहर आ-जा रही थी.
आखिर में पप्पू से रहा नहीं गया.
उसने पूछा, ‘क्या परेशानी है अम्मा? सब ठीक तो है ना?’
तो बुढ़िया बोली- ‘अरे बेटा, मेरी बहू योग
सीख रही है टीवी पर देख-देख कर…
और वो योग वाला बाबा बोल रहा है-
सास को अंदर लो, सास को बाहर निकालो!
सास को अंदर लो… सास को बाहर निकालो!’
शादीशुदा महिला- पंडितजी, मेरे पति
हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं.
घर की सुख-शांति के लिए
कौन-सा व्रत रखूं?
पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा,
सब बढ़िया होगा.
पापा – बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो,
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं!
बेटी – जी पापा…
पापा – तुम्हें कैसा लड़का चाहिए?
बेटी शरमाते हुए बोली – पिंक कलर का.
घर जमाई : आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा.
सास: ऐसा क्यों?
घर जमाई : मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं.
रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.