लड़का- पता है, बस में बैठते हुए
मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता.
लड़की-तो फिर तुम क्या करते हो?
लड़का- मैं अपनी आंखे बंद कर लेता हूं!
पिता बेटे से- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते.
यह ऐसी आदत है जिसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन हार जाओगे.
बेटा- बस, पिताजी.
मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा.
टीचर- जो मूर्ख है वो खड़ा हो जाए.
चिंटू खड़ा हो गया.
टीचर- तुम मूर्ख हो?
टीचर- आप अकेली खड़ी अच्छी नहीं लग रही थीं.
डॉक्टर- अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना
व्यायाम किया करो, गेम खेलो. इससे तुम फिट रहोगे.
चिंटू- मैं रोज फुटबॉल खेलता हूं.
डॉक्टर- अरे वाह, कितनी देर खेलते हो?
चिंटू- जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती.
टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?
गोलू- जी सर, बिल्कुल किया है!
टीचर- कौन सा?
गोलू- एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई.