scorecardresearch
चुटकुले

Teacher Student Jokes: टीचर ने लिखवाया आलस पर निबंध, पप्पू ने लिखा कुछ ऐसा कि ठहाके लगाएंगे आप

jokes
1/5

अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया?
संता – जी, कारीगर ने.
अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था?
संता – जी, ठेकेदार ने.

jokes
2/5

टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में
प्रयोग करके बताओ – "मुंह में पानी आना"
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से 
मुंह लगाकर नल चालू किया –
“मेरे मुंह में पानी आ गया".
टीचर – गेट आउट.

Jokes
3/5

पप्पू एक काला और एक सफेद 
जूता पहनकर स्कूल आया.
टीचर : घर जाओ और जूते बदल कर आओ. 
पप्पू : कोई फायदा नहीं है सर, 
वहां भी एक काला और एक 
सफ़ेद जूता ही रखा है.

jokes
4/5

टीचर: धीरज बेटा तुम्हारे पिता जी 
क्या काम करते हैं?
धीरज: मैडम वो रोज़ गालियां सुनते है...
टीचर: मतलब...
धीरज: मैडम वो BSNL मे Customer Care Executive हैं.

jokes
5/5

टीचर ने परीक्षा में 4 पन्नों का निबन्ध लिखने को दिया.
विषय था- आलस्य क्या है?
पप्पू ने 3 पन्नों को खाली छोड़ दिया...
और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा..
यही आलस्य है.