scorecardresearch
चुटकुले

Teacher Students Jokes in Hindi: टीचर ने छात्र से पूछा नंबर कम आने का कारण तो मिला ऐसा जवाब.... पूरी क्लास में लगे ठहाके

Jokes
1/6

टीचर: शादियों मे फूका नाराज क्यों हो जाते हैं?
छात्र: जो इज्जत दामाद की पोस्ट पर मिलती थी 
वो अब फूफा की पोस्ट पर नही मिलती है.

Jokes
2/6

टीचर: तुम्हारे इतने कम नम्बर आते हैं 
बकि रामू के इतने ज्यादा क्यों?
स्टूडेंट: पहले आप बताओ कि 
आपकी मूंछ में इतने कम बाल क्यों हैं 
जबकि वर्मा सर के इतने ज्यादा.

jokes
3/6

लड़का: मास्टर जी! सर खुजलाने से 
भूला हूआ याद क्यों आ जाता हैं?
मास्टर जी: उस दिन की पिटाई भूल गये या 
फिर सर खुजाकर याद दिलाऊं. 
 

jokes
4/6

टीचर: आपका बेटा फिर से फेल हो गया।
पापा: बहुत बढ़िया.. 
मुझे पूरा विश्वास है कि ये भी मेरी तरह 
एक क्लास मे तीन बार तो जरूर फेल होगा. 

jokes
5/6

टीचर: तुम्हारे पापा कह रहे थे कि तुम 
स्कूल से सीधा घर नहीं जाते?
लड़का: हर दिन सीधा जाने की कोशिश करता हूं, 
पर सीधे जाते समय रास्ते मे ग्राउंड पड़ जाता है,
उसी को पार करने मे दो घंटे का समय लग जाता है. 

jokes
6/6

प्रिंसिपल: ये गमला कैसे खराब हुआ?
स्टूडेंट: गणित वाले टीचर गमले से टकरा गये 
तो गमला 50% खराब हो गया और 
जब हिन्दी वाले टीचर टकरा गये तो 
उसके प्राण पखेरू उड़ गये.