राजू : पापा जी मैं कल से
स्कूल नहीं जाऊंगा....
पापा : क्यों बेटा जी,
राजू : पापा आज हमारे स्कूल में हमारा
वजन किया गया था.....
पापा : तो क्या हुआ बेटा....
राजू : आज वजन किया है
कल कहीं बेच दिया तो.
पत्नी- आज फिर शराब पी ली??
टाइम देखो क्या हुआ है?
पति- 12 में 5 कम
पत्नी- और पियो शराब, अभी 7 बजे हैं और तुम्हें
12 में 5 कम नजर आ रहा है.
पति- तो 12 में 5 कम कितना होता है?
पति- अब बताओ शराब किसने पी है.
पति- तुमने तो सुबह कहा था कि
रात के खाने में दो ऑप्शन होंगे
यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है?
पत्नी- ऑप्शन अभी भी दो हैं.
पति- वो कैसे?
पत्नी- खाना है तो खाओ, नहीं तो रहने दो.
मोहन- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही
हॉस्पिटल से क्यों भाग गए?
सोहन- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत,
हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा ये तो
बस एक छोटा सा ऑपरेशन है.
मोहन तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है?
सही तो कह रही थी नर्स.
सोहन- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी.
बच्चा-नल से आते पानी को देखकर बोला,
पापा ये पानी कहां से आता है?
पापा- बेटा नदी से….
बेटा-तो फिर मुझे नदी देखनी है.
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं.
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है.
और भागता हुआ घर आकर मां को कहता है.
मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे.
एक पार्टी में बहुत भीड़ थी.
पप्पू ने एक खूबसूरत महिला
से कहा- मैं कुछ देर आपसे
बातें करना चाहता हूं.
महिला- क्यों ?
पप्पू- दरअसल मेरी पत्नी खो गई है.
वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी
तो बंदूक से निकली गोली की तरह
यहां पहुंच जाएगी.