scorecardresearch
चुटकुले

Whatsapp Jokes: बीवी को डार्लिंग बुलाता है 80 साल का पति... वजह जानकर हंसी नहीं रुक पाएगी

jokes
1/5

पति- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे.
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं.
 

jokes
2/5

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...
रोज तो मुर्गा बना देती हो..
 

jokes
3/5

पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को 
डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है? 
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, 
पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं.
 

jokes
4/5

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, 
फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
मरीज की बात सुनकर डॉक्टर हैरान रह गया.

jokes
5/5

बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में बंगाली बाबा 
को टिकट चेकर ने पकड़ लिया...और फिर...
टिकट चेकर- टिकट दिखाएं, बाबा?
बाबा- नहीं है.
टिकट चेकर- जाना किधर है?
बाबा- जहां मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ है.
टिकट चेकर- चलिए, अब मैं आपको पहुंचा देता हूं
बाबा- कहां?
टिकट चेकर- जहां, बांसुरीवाले का जन्म हुआ है.