scorecardresearch
NOT GOOD NEWS

Air Pollution: एयर पॉल्यूशन में कैसी दिख रही है Delhi और Mumbai, तस्वीरों में देखिए

मुंबई में एयर पॉल्यूशन
1/6

राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का ये हाल है कि सरकार ने 9 नवंबर से 18 नवंबर तक सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी है. जबकि मुंबई में भी हवा की क्वालिटी काफी खराब हो गई है. दोनों शहर गैस चैंबर बन गए हैं. मुंबई से एक तस्वीर आई है, जिसमें मोनो रेल धुंध में दिखाई दे रही है.

धुंध में मुंबई शहर
2/6

मुंबई के कुछ इलाकों में एक्यूआई 300 के ऊपर पहुंच गया है. 8 नवंबर को इस शहर को घने धुंध ने अपनी चपेट में ले लिया है.

मुंबई में चिमनी से निकलता धुआं
3/6

मुंबई गैस चैंबर बन गई है. लेकिन कारखानों पर कोई लगाम नहीं है. लगातार कारखानों की चिमनियों से धुआं निकलना जारी है.

मुंबई में एयर पॉल्यूशन
4/6

एयर पॉल्यूशन से दिल्ली के हालात काफी खराब हैं. स्कूलों को बंद कर दिया गया है. धुंध के बीच प्लेन की एक तस्वीर सामने आई है. लो विजिबिलिटी की वजह से प्लेन साफ नहीं दिखाई दे रहा है. इससे समझा जा सकता है कि दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का लेवल कितना खतरनाक है.

दिल्ली में पार्क में टहलते लोग
5/6

दिल्ली में लोगों को सुबह में धुंध के बीच टहलना पड़ रहा है. एयर क्वालिटी काफी खराब है.

दिल्ली में ज्यादातर लोग मास्क लगाकर ही बाहर निकल रहे हैं
6/6

दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का लेवल इतना खराब है कि लोगों को मास्क लगाकर घर से बाहर निकलना पड़ा रहा है.