कानपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. इस खबर ने आसपास के इलाके में दहशत का माहौल सा पैदा कर दिया है. दरअसल यहां के एक मदरसे से एक कंकाल बरामद हुआ है. इसमें हैरानी की बात यह है कि यह मदरसा करीब 3 साल से बंद है.
कंकाल की बात सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुट चुकी है. साथ ही बरामद किए गए कंकाल को फॉरंसिक टीम के हवाले कर दिया गया है. जिससे कंकाल का डीएनए टेस्ट कर कंकाल की उम्र आदि जैसी चीज़ों के बारे में पता लगाया जा सके.
शुरुआती जांच में यह पता लगा है कि मदरसा करीब तीन साल से बंद है. साथ ही मदरसे के मालिक की भी मौत हो चुकी है. यह बात खुद मालिक के बेटे परवेज ने पुलिस के साथ साझा की. लेकिन जब मदरसा बंद था तो अंदर कंकाल होने की बात पता कैसे लगी. आइए इसके बारे में भी बताते हैं.
दरअसल बुधवार को परवेज के एक रिश्तेदार मदरसे के बाद पहुंचें. उन्होंने वहां देखा कि मदरसे के पीछे का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद उनके दिमाग में आने लगा कि आखिर यह ताला कबसे टूटा है और किसने तोड़ा. ऐसा भी हो सकता था कि मदरसा बंद होने के कारण कोई व्यक्ति गलत फायदा उठा रहा हो. रिश्तेदार ने जब मदरसे के अंदर कदम रखा तो उन्होंने वहां देखा कि एक कंकाल पड़ा हुआ है. इसके बाद एक हड़कंप सा मच गया.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस फॉरंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और अलग-अलग जगह की तस्वीरें ली गईं. जब मदरसे के एक कमरे में लगे बोर्ड पर नजर गई तो वहां ए, बी, सी, डी लिखी थी. यह कोई हैरानी की बात नहीं है. लेकिन बोर्ड पर जो तारीख लिखी थी उसने सबकी सिट्टी-पिट्टी गुल कर दी. वहां तारीख लिखी थी 18 मई 2023. यानि केवल एक साल.
अब जब मदरसे के मालिक का बेटा दावा कर रहा है कि मदरसा तीन साल से बंद है, तो इस बंद मदरसे में 18 मई 2023 को कौन पढ़ाई करवा गया. एक तरफ दावा है तो दूसरी तरफ सबूत. अब ऐसे में पुलिस भी थोड़ कन्फ्यूज सी है. फिलहाल के लिए पुलिस ने कंकाल को फॉरंसिक डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया है और आगे की तफ्तीश जारी है.