scorecardresearch

पत्नी का हाथ पकड़ डांस कर रहा था पति...अचानक गश खाकर गिर पड़ा, मातम में बदल गया जश्न

बताया जा रहा है कि बरेली के एक मैरिज लॉन में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे शख्स को डांस करने के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.

Viral Video Viral Video
हाइलाइट्स
  • पत्नी के सामने हो गई पति की मौत

  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

डांस करते करते अचानक गिरकर मौत होने की खबरें आजकल बहुत आम हो गई हैं. बरेली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स अपनी शादी की सालगिरह पर डांस कर रहा था और अचानक गिर पड़ा. देखते ही देखते घर की खुशियां मातम में बदल गईं.

बरेली के मैरिज हॉल में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बरेली के एक मैरिज लॉन में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे शख्स को डांस करने के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डांस कर रहे शख्स को अचानक गिरते देखा जा सकता है. कुछ देर बाद व्यक्ति की मौत हो जाती है.

मनाई जा रही थी शादी की 25वीं सालगिरह
बताया जा रहा है बरेली के शाहबाद निवासी 50 वर्षीय जूता कारोबारी वसीम सरवत और उनकी पत्नी फराह ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाने के लिए बरेली के पीलीभीत बायपास रोड पर एक मैरिज हॉल में जश्न रखा था. समारोह के लिए बाकायदा कार्ड छपवाकर इस जश्न में नाते रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था. सभी लोग वसीम और फराह की शादी के 25 साल पूरे होने के जश्न मना रहे थे. वसीम भी मैरिज लॉन में पहुंचते हैं. मंच पर चढ़कर दोनों डांस भी करते हैं तभी वसीम अचानक मंच पर गिर जाता है और कुछ ही सेकंड में उसकी मौत हो जाती है.

सम्बंधित ख़बरें

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पूरी घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. करीब एक मिनट के इस वीडियो में वसीम और फराह जमकर झूम रहे हैं. लेकिन दोनों को ये अहसास तक नहीं था कि चंद सेकेंड में ये जश्न उनकी जिंदगी की आखिरी खुशी बनने वाली है. वीडियो के आखिर में डांस करते-करते वसीम गश खाकर गिर जाते हैं. आसपास खड़े लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़ते हैं लेकिन वसीम को होश नहीं आता.

डॉक्टर ने दिया जवाब
वसीम के इस तरह गश खाकर गिरने के बाद परिवार के लोग उन्हें पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जश्न के माहौल के बीच पूरे परिवार में मातम छा गया. वसीम की पत्नी फराह शहर के एक बड़े प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं. पति की इस तरह मौत के बाद वो भी बदहवास हैं. परिवार के लोगों ने वसीम को नम आंखों के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. वसीम अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं.

विशेषज्ञ ने कही यह बात
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में असल कारण लंबे समय से शरीर में खून व हृदय संबंधी विकारों की समय से जांच न कराने से धड़कन का शॉर्ट सर्किट होना होता है. इसको मेडिकल भाषा में कॉर्डियक अरेस्ट भी कहा जाता है, इसलिए जरूरी है कि सांस फूलना या खून की जांच कराने पर कमियां आने पर फौरन हृदय रोग विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए. बीते कुछ समय में अपने सामने आ चुके हैं.

सालगिरह का केक नहीं काट पाए वसीम
शादी की सालगिरह का जो जश्न केक काट के मनाया जाना था. वसीम वो केक भी नहीं काट पाए. बताया जा रहा है कि वसीम मैरिज लॉन में पहुंचे तो पत्नी के साथ मंच पर थिरकने लगे और ये हादसा हो गया.