अफगानिस्तान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक बार फिर मस्जिद को निशाना बनाया गया है. इस बम धमाके में 100 लोगों के मारे जाने की खबर है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबित, जुम्मे की नमाज के दौरान शिया मस्जिद पर हमला किया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने इस धमाके की आवाज सुनी. लेकिन अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.
अफगानिस्तान की मस्जिद में बम धमाका
इस घटना के बाद से आम लोगों में दहशत का माहौल है. तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने बताया, 'आज दोपहर कुंदुज प्रांत की राजधानी बांदर के खान अबाद जिले में हमारे शिया हमवतन की एक मस्जिद में एक धमाका हुआ है, जिसके चलते हमारे कई नागरिक शहीद और घायल हो गए.
बम धमाके में दर्जनों लोगों की मौत
धमाके के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई. खून से लथपथ कई शव जमीन पर पड़े दिखाई दिए. घायलों को तुरंत ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ हो सकता है. अफगानिस्तान में आईएस लंबे वक्त से शिया मुस्लिमों पर निशाना साधता रहा है. अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान राज में यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है.
काबुल की मस्जिद के गेट पर हुआ था बम धमाका
बता दें, करीब पांच दिन पहले काबुल की एक मस्जिद के गेट पर बम धमाका हुआ था. जिसमें कई नागरिकों की जान चली गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस-के यानी इस्लामिक स्टेट-खुरासान ने ली थी. तलिबान के सत्ता हथियाने के बाद से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. जिससे आम लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है.