पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. इसके साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. साल के आखिरी महीने की पहली तारीख को कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली में सिलेंडर के रेट में 21 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
कहां, कितना महंगा हुआ सिलेंडर-
कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत आज यानी एक दिसंबर से लागू हो गई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर 21 रुपए महंगा हो गया है. राजधानी में सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपए हो गया है, जो पहले 1755.50 रुपए का था. आपको बता दें कि छठ पर्व के मौके पर सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की कटौती की गई थी. उसके पहले सिलेंडर की कीमत 1833 रुपए थी.
मुंबई में कर्मशियल सिलेंडर की कीमत 1749 रुपए हो गई है. जबकि पहले इसकी कीमत 1728 रुपए थी. इस तरह से मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 21 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में सिलेंडर 1908 रुपए में मिलेगा. जबकि पहले ये 1885.50 रुपए में मिलता था. चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 1968.50 रुपए हो गई है.
घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं-
ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. लेकिन आम आदमी के लिए थोड़ी सी राहत की बात ये है कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए है. जबकि कोलकाता में 929 रुपए में घरेलू सिलेंडर मिल रहहा है. मुंबई में इसकी कीमत 902.50 रुपए है.
घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर में अंतर-
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. ये घरेलू गैस सिलेंडर से अलग होता है. जहां घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल खर में खाना बनाने के लिए होता है, वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल व्यावसायिक गतिविधियों में होता है. कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्तरां और दुकानों में होता है. आमतौर पर घरेलू गैस सिलेंडर का रंग लाल होता है, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर का रंग नीला होता है.
ये भी पढ़ें: