scorecardresearch

COVID-19: नए साल से पहले संकट में दिल्ली, 13 जून के बाद आए सबसे ज्यादा दैनिक मामले

दिल्ली में कोविड के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस में उछाल के बीच पिछले कुछ दिनों में मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दर्ज की गई पॉजिटिविटी रेट भी 9 जून के बाद सबसे अधिक थी. 

दिल्ली में कोरोना दिल्ली में कोरोना
हाइलाइट्स
  • दिल्ली में शनिवार को 249 नये कोविड आए.

  • दिल्ली में 14.17 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं.

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से एक और बुरी खबर आई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में शनिवार को 249 कोविड मामले दर्ज किए गए. ये 13 जून के बाद से एक दिन में सामने आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक मौत हुई है, जबकि पॉजिटिविटी  रेट 0.43 प्रतिशत है. 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,104 हो गई है.आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना के 180 मामले सामने आए थे, वहीं पॉजिटिविटी  रेट 0.29 प्रतिशत था. शनिवार को जहां दैनिक मामलों की संख्या 249 रही. ये बढ़ोत्तरी 13 जून के बाद सबसे ज्यादा है, जब 255 मामले 0.35 प्रतिशत की पॉजिटिविटी  रेट के साथ दर्ज किए गए थे. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 934 है, जोकि बीते साढ़े 5 महीने में सबसे ज्यादा है. फिलहाल दिल्ली में 4 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं.  4 जुलाई को ये आंकड़ा 992 था. 

9 जून के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में कोविड के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस में उछाल के बीच पिछले कुछ दिनों में मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दर्ज की गई पॉजिटिविटी  रेट भी 9 जून के बाद सबसे अधिक थी. 9 जून को यह दर 0.46 प्रतिशत थी. दिल्ली में 14.17 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं दिसंबर में अब तक छह मौतें हो चुकी हैं.आंकड़ों के अनुसार, इस साल नवंबर में यहां COVID-19 से 7 मौतें हुईं, जो दिल्ली में पिछले तीन महीनों में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की सबसे अधिक संख्या है.  दिल्ली में एक दिन पहले कुल 57,295 परीक्षण, 52,444 RT_PCR टेस्ट और 4,851 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए.