
केरल के कोच्चि के पास वायटिला (Vytilla-Palarivottom) में एक सड़क दुर्घटना में पूर्व मिस केरल और उसी सौंदर्य प्रतियोगिता में उपविजेता की मौत हो गई. सोमवार को उनकी कार मोटरसाइकिल से टकरा गई और पलट गई.
तिरुवनंतपुरम निवासी एंसी कबीर और त्रिशूर (Thrissur)मूल की 25 वर्षीय अंजना शाजन की उस समय मौत हो गई, जब उनकी कार कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने से बचने के प्रयास में पलट गई. सोमवार दोपहर करीब एक बजे हुई इस दुर्घटना में कार सवार दो अन्य यात्री भी घायल हो गए.
एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "एक अन्य व्यक्ति जो कार में उनके साथ था, उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है. वह त्रिशूर के माला का रहने वाला है." हालांकि चौथे व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस को शक है कि सिर्फ ड्राइवर ने सीटबेल्ट पहनी हुई थी.
सड़क दुर्घटना के कुछ समय पहले ही अंशी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, "ये जाने का समय है." उनके रिश्तेदारों ने बताया कि अंशी कबीर पूर्व में (Ansi Kabeer)मिस केरला (Miss Kerala) 2019 की विजेता और शजान (Anjana Shajan)रनर अप (Runner Up)रही थीं. दोनों काफी अच्छे दोस्त थे.