scorecardresearch

भौंकने पर युवक ने पड़ोसी के पालतू डॉगी को पीटा, स्कॉर्पियो से बांधकर 3 किमी तक घसीटने का भी आरोप, पुलिस ने जांच शुरू की

कुत्ते के मालिक सुधीर इंदौरिया ने बताया कि वह रोज की तरह अपने पालतू जर्मन शेफर्ड को घर के गेट पर रस्सी से बांधकर रखते हैं. बुधवार की रात जब एक पड़ोस का बच्चा वहां से गुजर रहा था, तो कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगा.

German Shepherd German Shepherd
हाइलाइट्स
  • बच्चे को देखकर जर्मन शेफर्ड ने भौंक दिया

  • स्कॉर्पियो से बांधकर 3 किमी तक घसीटने का भी आरोप

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड डॉगी को सिर्फ भौंकने की कीमत जानलेवा हमले के रूप में चुकानी पड़ी. पीड़ित पक्ष का आरोप है डॉगी को गाड़ी के बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा गया है. घटना थाना दनकौर इलाके के कस्बा नई बस्ती मोहल्ले की है.

बच्चे को देखकर जर्मन शेफर्ड ने भौंक दिया
जानकारी के मुताबिक, कस्बा नई बस्ती में एक पालतू जर्मन शेफर्ड डॉगी ने एक बच्चे को देखकर भौंक दिया. इससे घबराया बच्चा जमीन पर गिर गया और रोते हुए अपने पिता के पास पहुंचा.गुस्से से आगबबूला हुए पिता मौके पर पहुंचे और पालतू कुत्ते को डंडों से बेरहमी से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. यही नहीं, आरोप है कि डॉगी को स्कॉर्पियो गाड़ी के पीछे रस्सी से बांध दिया और उसे स्पोर्ट्स सिटी के पास तक करीब तीन किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. इस दर्दनाक घटना में डॉगी गंभीर रूप से घायल हो गया.

शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी
कुत्ते के मालिक सुधीर इंदौरिया ने बताया कि वह रोज की तरह अपने पालतू जर्मन शेफर्ड को घर के गेट पर रस्सी से बांधकर रखते हैं. बुधवार की रात जब एक पड़ोस का बच्चा वहां से गुजर रहा था, तो कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगा, जिससे बच्चा डरकर गिर गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. घायल डॉगी को तत्काल स्थानीय पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सम्बंधित ख़बरें

पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ दनकौर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.