scorecardresearch

Udaipur से Destination Wedding की कराई शुरुआत, उदयपुर को बनाया पर्यटन हब.. जानें कौन थे Arvind Singh Mewad?

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सिटी पैलेस के शंभू निवास में उनका इलाज हो रहा था. अरविंद सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप के वंशज थे.

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ (81) का निधन हो गया है. उनका निधन रविवार को हुआ. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह इस दौरान सिटी पैलेस के शंभू निवास में रह रहे थे और वहीं उनका इलाज हो रहा था. उनके पिता भगवत सिंह मेवाड़ और माता सुशीला कुमारी मेवाड़ थीं.

अरविंद सिंह मेवाड़ वो शख्स थे, जिन्होंने उदयपुर को एक डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में पहचान दिलाई थी. उदयपुर में टूरिज्म के लिए उन्हें काफी श्रेय जाता है.साथ ही उन्होंने उदयपुर के पर्यटन के लिए भी कई काम किए है.

कब हुआ निधन
उनका निधन रविवार को सिटी पैलेस में ही हुआ. उनके पिता भगवत सिंह मेवाड़ और माता सुशीला कुमारी मेवाड़ थीं. उनका जन्म 13 दिसंबर 1944 को हुआ था. वह काफी लंबे समय के बीमार चल रहे थे. जिसके कारण उनका निधन हो गया. उनके भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले ही साल हुआ था.

सम्बंधित ख़बरें

उनके निधन पर कई राजघरानों ने दुख जाहिर किया है. साथ ही राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां भी इस खबर से नाखुश हैं. उनके निधन के मेवाड़ से जुड़े राजघराने ज्यादा दुखी है.

क्या थी उनकी पहचान
अरविंद सिंह मेवाड़ महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन ट्रस्ट, महाराणा मेवाड़ ऐतिहासिक प्रकाश ट्रस्ट और राजमाता गुलाब कुंवर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे.बता दें कि यूके से होटल मैनेजमेंट करने के बाद उन्होंने अमेरिका में नौकरी भी की थी.

उनके बेटे के विचार
अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने राजस्थान समिट के दौरान बताया था कि उदयपुर को डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बनाने में उनके पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. 1980 के दशक में अरविंद सिंह मेवाड़ ने डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर एक नई सोच के साथ काम शुरू किया था. उस समय इस विचार को लेकर उनका मजाक बनाया गया था, लेकिन आज डेस्टिनेशन वेडिंग एक बड़ी सफलता बन चुका है.

आज होगी अंतिम यात्रा
अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार आज 11 बजे किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार को पूरे राजसी तौर तरीके से किया जाएगा. लोग उनके पार्थिव शरीर को सुबह 7 बजे से देख सकते हैं. अरविंद सिंह मेवाड़ की अंतिम यात्रा शंभू निवास से शुरू होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार और देहली गेट होते हुए महासतियां के लिए प्रस्थान करेगी.