
उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में रोजाना नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं. अब मुस्कान और साहिल की चैट्स सामने आई है. दरअसल साहिल तंत्र-मंत्र पर भरोसा करता था, मुस्कान ने इसकी का फायदा उठाया. मुस्कान स्नैपचैट पर 3 फर्जी आईडी बनाई थी. इसमें एक आईडी मुस्कान की खुद की थी. इसी आईडी से मुस्कान साहिल की मां बनकर बात करती थी. साहिल की मां और साहिल के स्नैपचैट की बातचीत सामने आई है.
मुस्कान साहिल की मां बनकर करती थी बात-
मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फर्जी आईडी बनाई थी. इसमें एक आईडी उसकी खुद की, दूसरी उसकी मां के नाम और तीसरी उसके भाई के नाम पर थी. साहिल की मां की मौत हो चुकी है. मुस्कान खुद की आईडी से साहिल की मां बनकर चैट करती थी. चलिए आपको बताते हैं कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.
मुस्कान-
राजा बच्चे हमे क्षमा कर दे, हम नहीं आएंगे तुझसे कुछ कहने, अब जो भी होगा, हो जाएगा बच्चे, तुझे कुछ नही होने देगी शक्ति, शक्ति अपना शरीर त्याग देगी, तुझे कुछ भी नही होने देगी...
बच्चे सब बिगड़ गया है, बच्चे तू गुड़िया का ख्याल रखियो, बच्चे अब मैं भी नही आऊंगी, अब राजा बच्चे, बच्चे.
स्नैपचैट पर एक बार फिर मुस्कान हासिल से बात करती है.
मुस्कान-
राजा पास हो गई तेरी बहू, बन गई हमारे परिवार का हिस्सा. बहुत खुश हो गए बेटी से मेरी. हमारे पित्र आशीर्वाद मिल गया.
बन गई ब्राह्मण, अब कोई नही हरा पाएगा मेरी बहू को. इसका वध मुस्कान के हाथों लिखा है.
स्नैपचैट में मुस्कान का निक नेम मुस्की था. इसी नाम से बातचीत होती थी. दरअसल साहिल अंधविश्वास में काफी यकीन रखता था, लिहाजा मुस्कान साहिल की मरी हुई मां बनकर साहिल से चैट करती थी और उसे गुमराह करके पूरी तरह अपने वश में करती थी.
कैसे हुई थी सौरभ की हत्या-
मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. इस वारदात को 3 मार्च को अंजाम दिया गया. इसके बाद दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े-टुकड़े किए और उसे सीमेंट में सील कर दिया था. इसके बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए. 17 मार्च को दोनों मेरठ लौटे तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों जेल में हैं.
(मेरठ से अरविंद ओझा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: