scorecardresearch

Atul Subhash Case: इंजीनियर अतुल सुभाष खुदकुशी मामले में जज तक पहुंची आंच ? जानिए

अतुल की खुदकुशी ने देश के ज्यूडिशियिल सिस्टम पर एक बार फिर से बहस छेड़ दी है. अतुल ने अपने सुसाइड नोट में जिन बातों का जिक्र किया है उसके अधार पर निकिता और परिवारवालों पर तो मुकदमा दर्ज हो चुका है. अतुल ने फैमिली कोर्ट की एक जज के खिलाफ भी एक गंभीर आरोप लगाया है. ऐसे में सवाल है कि इंजीनियर खुदकुशी मामले में जज तक पहुंची आंच ? इसके बारे में बता रहे हैं हमारे संवाददाता संजय शर्मा