scorecardresearch

क्वाड देशों से डरा ड्रैगन! चीन की घेराबंदी कर रहा अमेरिका, बैठक में बनी ये रणनीति

अमेरिका ने क्वाड का गठन करके चीन की दादागीरी कम करने की तैयारी कर ली है. वॉशिंगटन में क्वाड के सदस्य देशों की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री सुगा और ऑस्टेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शिरकत की. प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान के दखल और आतंकवाद का मुद्दा उठाया और उनका साथ अमेरिका ने दिया. इससे पहले अमेरिका की उप राष्टपति कमला हैरिस भी आतंकवाद पर भारत के साथ दिखीं. उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकवाद का खात्मा करे.

A meeting of the member countries of the Quad took place in Washington. Prime Minister Modi, US President Biden, Japanese Prime Minister Suga, and Australian Prime Minister Scott Morrison attended this meeting. Prime Minister Modi raised the issue of Pakistan's interference in Afghanistan and terrorism and America supported him. Earlier, US Vice President Kamala Harris also appeared with India on terrorism. He gave a stern warning to Pakistan and said that Pakistan should end terrorism from its soil. Watch the video to know more information.