scorecardresearch

उत्तराखंड में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, 3500 मीटर से ऊंची जगहों पर बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूरे राज्य में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अयोध्या का दौरा छोड़ वापस उत्तराखंड लौट आए हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है.  एसडीआरएफ की 29 टीमों को प्रदेश के अलग अलग जिलों में तैनात किया गया है. इसके अलावा चारधाम की यात्रा पर रोक लगा दी गई है. देखें वीडिय़ो.

A red alert has also been issued for heavy rain in Uttarakhand. In view of the possibility of heavy rains in the entire state, the government came on alert mode. Chief Minister Pushkar Singh Dhami ordered all the officers to be on alert. 29 teams of SDRF have been deployed in different districts of the state. Apart from this, the pilgrimage to Chardham has been banned. Watch the video to know more.