scorecardresearch
ऑफबीट

देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन ने रचाया हिंदू रीति से विवाह, फेसबुक के जरिये 10 साल पहले हुआ था प्यार

Sweden girl married Eta boy
1/7

उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में इन दिनों देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन की शादी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. जनपद एटा में स्वीडन की विदेशी दुल्हन और एटा के दूल्हे के साथ धूमधाम से पूरे हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं. 

Sweden girl married Eta boy
2/7

आपको बता दें कि आवागढ़ निवासी पवन के पिता गीतम कस्बे में ही मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं. बीटेक पास पवन नौकरी के लिए देहरादून रहने लगा और वहीं 10 वर्षों पूर्व फेसबुक के जरिए स्वीडन की क्रिस्टल रेवाड़ी से पहले तो प्यार हो गया और फिर बाद में दोनों ने शादी के बंधन में बनने का निर्णय ले लिया.

Sweden girl married Eta boy
3/7

पवन स्वीडन की लड़की से शादी करने का निर्णय अपने परिवार को सुनाया तो परिवार ने भी अपने बच्चों की खुशी को देखते हुए इस निर्णय को शहर स्वीकार कर लिया. 

Sweden girl married Eta boy
4/7

कल देर रात तक हिंदू रीति रिवाज से दोनों के विवाह की सारी रस्में अदा की गई और क्रिस्टल 7 फेरे लेकर दुल्हन बनकर पवन के घर पहुंच गई. देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन के इस विवाह से जहां परिवार वाले खुश हैं वहीं पूरे कस्बे में इस विवाह को लेकर के चर्चाएं जोरों पर हैं.

Sweden girl married Eta boy
5/7

इस संबंध में दूल्हे के पिता गीतम सिंह ने बताया कि हम सभी लोग इस विवाह से सहमत हैं और बहुत खुश हैं.
 

Sweden girl married Eta boy
6/7

पवन का कहना है कि शादी के लिए हमको 10 साल तक इंतजार करना पड़ा यह बात लगभग साल 2012 की है. जब फेसबुक पर हम दोनों की मुलाकात हुई, उसके बाद हम दोनों ने तय किया कि हमें शादी कर लेनी चाहिए.

Sweden girl married Eta boy
7/7

इस संबंध में दुल्हन क्रिस्टल का कहना है कि वह इस शादी से बहुत खुश है.