scorecardresearch
ऑफबीट

Best Out of Waste: बेकार प्लास्टिक के सामान से बनाया खूबसूरत दुर्गा पूजा पंडाल, देखने जुटी हजारों लोगों की भीड़

Durga Puja pandal
1/4

अंग्रेजी में कहे जाने वाले कहावत "बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट " को चरितार्थ किया है हुगली के चूचूरा के बाबूगंज बॉयज क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा ने. बेकार एवं फेंके गए प्लास्टिक के सामानों जैसे रंग के डिब्बे , प्लास्टिक की बाल्टी , पाइप इत्यादि से एक अभिनव एवं आकर्षक पंडाल निर्माण करके इस पूजा कमेटी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

Durga Puja pandal
2/4

बेकार की चीजों से उन्होंने एक अभिनव थीम देकर अपने भव्य मंडप को तैयार किया है. चूचूड़ा के बाबूगंज बॉयज क्लब दुर्गा पूजा कमेटी आम लोगों को प्रकृति बचाओ और प्लास्टिक वर्जन का संदेश अपने पूजा के माध्यम से दे रही है. 
 

Durga Puja pandal
3/4

कमेटी के प्रधान जयदेव अधिकारी ने बताया कि अपचजनशील पदार्थ प्लास्टिक सारे विश्व के पर्यावरण के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है. इसलिए वे दुर्गा पूजा के माध्यम से आम लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि जल्द से जल्द प्लास्टिक के उपयोग को रोके और पूरे पृथ्वी को पर्यावरण के प्रदूषण से बचाए. 

Durga Puja pandal
4/4

इस अद्भुत दुर्गा पूजा पंडाल को देखने के लिए मंडप में हजारों दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग इस पंडाल की खूबसूरती देख हैरान हैं.

 

(इनपुट- भोला नाथ साहा)