भारतीय रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है. क्योंकि यह लोगों के लिए यात्रा का सबसे सुगम और किफायती साधन है. भारतीय रेलवे की स्थापना 8 मई, 1845 को हुई थी. भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े नेटवर्क में 70,000 से अधिक यात्री कोच और 11,000 से अधिक लोकोमोटिव हैं.
भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़े नियोक्ताओं या कंपनियों मे से एक है. ट्रेनों का इतिहास भारत की आजादी से भी पुराना है! 1843 में बंबई को ठाणे से जोड़ने के लिए पहली रेल चली थी और यह सिर्फ 33 किलोमीटर तक चली थी. लेकिन आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारे देश के कोने-कोने को रेलवे जोड़ रहा. आज हम आपको बता रहे हैं भारत की कुछ मशहूर एक्सप्रेस ट्रेनों के बारे में.
राजधानी एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस भारत में टॉप लेवल ट्रेनों मे से एक है. यह ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली को दूसरे राज्यों की राजधानी से जोड़ती है, इसलिए इसे राजधानी एक्सप्रेस कहा जाता है. यह पूरी ट्रेन वातानुकूलित है और खाना वगैरह भी टिकट में शामिल होता है. इसकी अधीकतम गति 140 किमी प्रति घंटा है. अगर कभी एक ही ट्रैक पर कई ट्रेनें शेड्यूल हों तो राजधानी एक्सप्रेस को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है. वर्तमान में, भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों को राष्ट्रिय राजधानी से जोड़ने वाली राजधानी ट्रेनों की 24 जोड़ी (कुल 48) हैं. राजधानी हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने वाली प्रीमियम ट्रेन है.
शताब्दी एक्सप्रेस
शताब्दी एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेनों में से एक माना जाता हैय शताब्दी एक्सप्रस ट्रेनें भारतीय रेलवे द्वारा संचालित सुपरफास्ट ट्रेनें हैं जो महानगरों को पर्यटन, तीर्थयात्रा या व्यवसाय को लिए महत्वपूर्ण अन्य शहरों से जोड़ती है. शताब्दी एक्सप्रेस में पूरी तरह से वातानुकूलित कोच हैं. चूंकि शताब्दी ट्रेन दिन की यात्रा के लिए होती हैं, इसलिए कोचों में कोई बर्थ नहीं होती है. इनमें सिर्फ चेयर कार सीट होती हैं.
दुरंतो एक्सप्रेस
दुरंतो एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज़ गति वाली ट्रेनों में से एक है, जो कुछ ही घंटों में लंबी दूरी तय करती है. इसका किराया काफी किफायती है और शुरुआत के स्टेशन और गंतव्य स्टेशन के बीच कुछ ही स्टॉप होते हैं. दुरंतो एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की लंबी दूरी की ट्रेनों की श्रेणी है. दुरंतो एक्सप्रेस की खास बात यह है कि ये तकनीकी हॉल्ट्स को छोड़कर सोर्स से गंतव्य तक बिना रुके चलती हैं. सभी दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों को उनके यात्री डिब्बों की विशिष्ट पीले-हरे रंग से आसानी से पहचाना जा सकता है.
वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था, भारतीय रेलवे द्वारा संचालित एक इलेक्ट्रिक मल्टी-यूनिट ट्रेन है. टेस्टिंग के दौरान ट्रेन ने 183 किमी/घंटा की अधिकतम गति हासिल कीय वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन हैं. ये ट्रेनें 24 इंच (61 सेमी) टेलीविजन स्क्रीन से सुसज्जित हैं जो यात्रियों तो जरूरी सुचनाएं बताती हैं और मनोरंजन प्रणाली के रूप में काम करती हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शानदार ट्रेन यात्रा अनुभव का एक नया सवेरा हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार, अगले 3-4 वर्षों में कुल 900 वंदे भारत ट्रेनें होंगी.