scorecardresearch
ऑफबीट

International Day for Biological Diversity 2022: इन 5 तरीकों से कर सकते हैं बायोडाइवर्सिटी को बचाने में मदद

support farmers
1/5

जैव विविधता के संरक्षण के लिए अपने लोकल किसानों को सपोर्ट करना बहुत आवश्यक है. आप अपने स्तर पर कोशिश करें कि सीधा किसानों से संपर्क करें. उनसे जुड़ें, इससे किसानों को उनकी फसल को दाम सही मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी. जिससे वे अपनी फसल की गुणवत्ता बढ़ा सकेंगे. साथ ही, आपको शुद्ध चीजें मिलेंगी. (Photo: Unsplash)

bees
2/5

मधुमक्खियां जैव विविधता के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण हैं. इसलिए मधुमक्खियों का रहना मानव जीवन के लिए जरूरी है. इसके लिए आप अपने घर के या आसपास पार्क्स में ऐसे फूलों के पौधे लगाएं जिनसे उन्हें रस या मधु मिले. साथ ही, मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दें. (Photo: Unsplash)

plant local trees
3/5

सबसे पहले अपने इलाके के लोकल वनस्पतियों, फलों और सब्जियों के बारे में जानें. और अपने बगीचे या वर्टीकल गार्डन में इन लोकल वैरायटी के फल-सब्जी के पौधे लगाएं. इसके लिए, स्थानीय नर्सरीज को सपोर्ट करें क्योंकि यहां देशी प्रजातियों के पौधे मिलते हैं. जितना अधिक स्थानीय फल या सब्जी, उतना ही बेहतर. स्थानीय वन्यजीवों का समर्थन करके, आप अपने क्षेत्र की जैव विविधता को संरक्षित करने में मदद कर सकते हैं.
(Photo: Unsplash)
 

save water
4/5

जैव विविधता स्थानीय ताजे पानी (लोकल फ्रेश वाटर) की प्रचुरता पर निर्भर करती है. इसलिए पानी बचाएं. पांच मिनट में शावर लें और बर्तन धोते, अपने दाँत ब्रश करते या हाथ धोते समय पानी बंद कर देना चाहिए. (Photo: Unsplash)

check product label
5/5

आप जो भी उत्पाद खरीदते हैं उनके बारे में चेक करें. साथ ही, उन कंपनियों के बारे में जो ये उत्पाद बना रही हैं. आपको पता होना चाहिए की आप कहीं गलत जगह तो इंवेस्ट नहीं कर रहे हैं. क्योंकि बहुत से उत्पादों को बनाने में जैव विविधता को नुकसान पहुंचता है. (Photo: Unsplash)