रविवार रात को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या व भव्य आतिशबाजी के साथ ही 4 दिवसीय विश्व विख्यात डेजर्ट फेसिटवल का समापन हो गया. इस सुरीली व आकर्षक संगीत संध्या में मौजूद 30 से 35 हजार दर्शकों को झूमने से मजबूर कर दिया. (फोटो: विमल भाटिया)
मरु महोत्सव के तहत रविवार शाम को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भुट्टे खान निम्बला ग्रुप ने केसरिया बालम, आवो मारी सखियां जैसे गाने प्रस्तुत किए. जिसने माहौल में सूफी और लोक संगीत का रस घोल दिया. वहीं, अंकित तिवारी, सलमान अली और शन्मुख प्रिया के सुरीले त्रिवेणी संगम में दर्शक देर रात तक सराबोर होते रहे. (फोटो: विमल भाटिया)
समारोह के दौरान हो रही आतिशबाजी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही. आखिर में अगले बरस फिर से सुरीली शामें सजाने के वादे के साथ मरू महोत्सव ने विदा ली. कार्यक्रम में मरु महोत्सव के दौरान सहयोग करने वाले भामाशाहों एवं लाइव पोर्ट्रेट बनाने वाले कलाकारों का भी सम्मान किया गया. (फोटो: विमल भाटिया)
मरू महोत्सव के तहत शनिवार और रविवार को सम व खुहड़ी में एस्ट्रोनॉमी कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रभारी शिखर गुप्ता और निमित निगम ने कार्यशाला में मौजूद जिज्ञासुओं को एस्ट्रोनॉमी जगत का परिचय दिया वहीं खगोलीय पिंडो (तारों, ग्रहों, नेब्यूला, आकाशगंगाओं) से अवगत करवा उनकी दूरी का विस्तृत विवरण बताया. (फोटो: विमल भाटिया)
उधर मरू महोत्सव में ऊंटों की दौड़ और रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में ऊंट दौड़ चार चरण में आयोजित हुई. 8 ऊंटो में फैज मोहम्मद का ऊंट प्रथम स्थान पर, उर्स खान का द्वितीय स्थान पर और रेशम खान का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा. (फोटो: विमल भाटिया)
रस्साकशी प्रतियोगिता में स्थानीय टीम ने पर्यटकों की टीम को पटखनी दी. टीम के कप्तान बचल खान को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में लोक कलाकारों के दल ने लोक गीतों की प्रस्तुति दी. (फोटो: विमल भाटिया)