scorecardresearch
ऑफबीट

Karwa Chauth Mehndi design 2022: इस करवा चौथ पर मेहंदी के लिए ये रहे बेस्ट डिजाइन, आपकी सुंदरता में लगा देंगे चार चांद

Mehndi design
1/7

करवा चौथ शादीशुदा महिलाओं का सबसे पसंदीदा त्योहार है. इस साल 13 अक्टूबर को ये मनाया जाएगा. करवा चौथ में सबसे ज्यादा क्रेज मेहंदी का रहता है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेहंदी भी एक होता है. मेहंदी के डिजाइन से उसके रचने तक का काफी लंबा प्रोसेस होता है. 
 

Mehndi design
2/7

कहते हैं कि करवा चौथ की मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, उस महिला को अपने पति और ससुराल से उतना ही प्यार मिलता है. लेटेस्ट डिजाइन के लिए आप यहां से कुछ आइडिया ले सकती हैं.  (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन)
 

Mehndi design
3/7

अरेबिक, बेल से लेकर मेंहदी के इस डिजाइन को आप लगा सकते हैं.  इस वाले डिजाइन को आप अपने घर में भी लगा सकते हैं.  (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन)

Mehndi design
4/7

साड़ी-लहंगे के साथ आप इस डिजाइन को लगा सकती हैं. (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन)
 

Mehndi design
5/7

अगर आपके पास टाइम कम है तो आप सिंपल डिजाइन बना सकती हैं. (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन)

Mehndi design
6/7

मेहंदी के डिजाइन से उसके रचने तक का काफी लंबा प्रोसेस होता है. लेकिन ये लगकर आपको और सुंदर बना देती हैं. इसके लिए आप इस मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं. (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन)
 

Mehndi design
7/7

आपके पास अगर टाइम कम है तो आप नॉर्मल एक साइड भी मेहंदी लगा सकते हैं. (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन)