scorecardresearch
ऑफबीट

कोलकाता में पहली बार पेट कार्निवाल का आयोजन, रंग-बिरंगे कपड़ों में डॉग्स का फैशन शो

कोलकाता में पेट कार्निवाल
1/7

कोलकाता में पहली बार पेट कार्निवाल का आयोजन किया गया. इसे Furry Fiesta नाम दिया गया.

रूबी इलाके में पेट कार्निवाल का आयोजन
2/7

शहर के फेमस डॉग बोर्डिंग और क्रेच Furry Tales ने रूबी इलाके में पेट कार्निवाल का आयोजन किया.

पेट कार्निवाल का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा
3/7

पेट कार्निवाल का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा. जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों से सजे डॉग्स ने हिस्सा लिया. डॉग्स के कपड़ों ने लोगों का मन मोह लिया.

लोगों ने इस कार्निवाल में खूब मस्ती की
4/7

लोग अपने पालतू जानवरों के साथ खुश दिखाई दिए. लोगों ने पालतू जानवरों के साथ इस कार्निवाल में खूब मस्ती की.

Furry Tales ने किया आयोजित
5/7

Furry Tales के संस्थापक सदस्य सप्तर्षि गुप्ता का कहना है कि पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. हम पालतू जानवरों के लिए एक बोर्डिंग और क्रेच चला रहे हैं. 

इसमें खेल और इंटरटेनमेंट की भी व्यवस्था की गई
6/7

पेट कार्निवाल में सिर्फ फैशन शो का ही आयोजन नहीं हुआ. इसमें खेल और इंटरटेनमेंट की भी व्यवस्था की गई थी.

पालतू जानवरों के लिए फ्री मेडिकल कैम्प भी आयोजित
7/7

इसमें पालतू जानवरों के लिए फ्री मेडिकल कैम्प भी आयोजित किए गए थे. इसके अलावा इसमें देशी कुत्तों को भी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. 
(कोलकाता से अनिर्बन सिन्हा रॉय की रिपोर्ट)