scorecardresearch
ऑफबीट

Mirza Ghalib Birth Anniversary: किसी भी महफिल को जमा देंगी मिर्ज़ा ग़ालिब की ये शायरियां, आज भी छू लेती हैं दिल

Mirza
1/9

मिर्ज़ा असदुल्लाह बेग खान, जिन्हें मिर्ज़ा ग़ालिब के नाम से जाना जाता है, उर्दू के सबसे महान शायरों में से एक हैं. वह शास्त्रीय फ़ारसी और रहस्यवादी दर्शन में प्रशिक्षित थे. दिल्ली के महान शायरों में अंतिम, ग़ालिब का जन्म 27 दिसंबर, 1797 को हुआ था. उन्हें अक्सर महान आधुनिक कवियों में से पहला माना जाता है. उनकी शायरी, नज्में आज भी लोगों की जुबान पर रहती हैं. (Photo: Wikipedia/Banswalhemant)

ishq
2/9

इश्क़ ने ‘ग़ालिब’ निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के...

ghalib
3/9

हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन 
दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है

mirza ghalib
4/9

रगों में दौड़ने फिरने के हम नहीं क़ाइल
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है

mirza ghalib
5/9

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पर दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले

Mirza ghalib shayari
6/9

उनको देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक,
वो समझते हैं के बीमार का हाल अच्छा है
 

mirza
7/9

न था कुछ तो ख़ुदा था, कुछ न होता तो ख़ुदा होता,
डुबोया मुझको होने ने न मैं होता तो क्या होता !

mirza
8/9

हैं और भी दुनिया में सुखनवर बहुत अच्छे,
कहते हैं कि ग़ालिब का है अन्दाज़े-बयां और

GHalib
9/9

हुई मुद्दत कि 'ग़ालिब' मर गया पर याद आता है,
वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता !