scorecardresearch
ऑफबीट

बांसुरी ही नहीं इस बांस से बनाए जा रहे हैं आकर्षक घरेलू सामान से लेकर सुंदर मकान तक, देखें तस्वीरें

(फोटो: शकील खान)
1/5

बांस से बनी बांसुरी की मधुर तान तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन आज हम आपको बांस से बनने वाले आकर्षक घरेलू सामान से लेकर बांस से बने सुंदर मकान को बताने जा रहे हैं. यह देवास में भोपाल रोड़ पर जामगोद में स्थित आर्टिसन (ARTISON) कंपनी यानि आर्ट इज ऑन है. (फोटो: शकील खान)

(फोटो: शकील खान)
2/5

अपने नाम को चरितार्थ करती यह कंपनी अब प्रोसेस बांस का फाइबर डेनमार्क भेजेगी. जहां यही कंपनी पवन चक्की में लगने वाले पंखे (ब्लेड) का निर्माण भी करेगी.  (फोटो: शकील खान)
 

(फोटो: शकील खान)
3/5

खास बात यह भी है कि आज जो पंखा पवन चक्की में लगता है वह 3 वर्ष में ही खराब हो जाता है, लेकिन बांस से बनाया जाने वाला यह पंखा करीब 40 वर्षों तक काम करेगा.  (फोटो: शकील खान)

  (फोटो: शकील खान)
4/5

आपको बता दें कि यह कंपनी करीब 120 फीट लंबाई और करीब 35 फीट गोलाई वाली पंखुड़ी तैयार करेगी. यह काम आने वाले कुछ ही महीनों में शुरू हो जाएगा.  (फोटो: शकील खान)

 (फोटो: शकील खान)
5/5

अभी पवन चक्की में फाइबर ग्लास की ब्लेड का इस्तमाल होता है जो महंगी होने के साथ ही वजन में भी भारी होती है. जबकि अब बांस की पंखुड़ी (ब्लेड) लगेगी जो कि सस्ती होने के साथ ही वजन में हल्की होगी. ब्लेड हल्की होने के चलते ज्यादा पवन ऊर्जा भी बनाएगी.  (फोटो: शकील खान)